World Breastfeeding Week

विश्व स्तनपान सप्ताह 2024 के अवसर पर कानोड़िया पी. जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर की एनएसएस ईकाईयों और इनर व्हील, जयपुर के सहयोग से दिनांक 03 अगस्त, 2024 को कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय में एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य स्तनपान के महत्व को समझाना और नई माताओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित करना एवं जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. अल्का गहलोत, विभागाध्यक्ष, राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान और अनुसंधान संस्थान, जयपुर द्वारा सत्र के दौरान स्तनपान के महत्व, इसके लाभ, और नई माताओं को स्तनपान के दौरान आने वाली चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत किया गया। सत्र में सुजाता वर्मा, अध्यक्ष, इनर व्हील क्लब ऑफ जयपुर, ईस्ट महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल, उप-प्राचार्य डॉ. रंजुला जैन (महाविद्यालय विकास), डॉ. रंजना अग्रवाल (एकेडमिक) सहित महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर डॉ. सीमा अग्रवाल ने कहा, ‘स्तनपान एक माता और बच्चे के बीच का अनमोल बंधन है। यह न केवल बच्चे के लिए बल्कि माता के लिए भी बहुत फायदेमंद है।’ महाविद्यालय की लगभग 400 छात्राओं ने सत्र में भाग लिया। सत्र में उपस्थित छात्राओं ने स्तनपान के महत्व को समझा एवं विभिन्न आयामों पर जानकारी प्राप्त की। सत्र के अंत में फ्रूबों द्वारा छात्राओं को स्वस्थ आहार की जानकारी दी गई। सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल पुरी, विजयलक्ष्मी गुप्ता, डॉ. रेणु शक्तावत एवं महिमा रामचंदानी के प्रमुख भूमिका रहीं ।