Mathematical Science and it’s Role in Recent Computational Algorithm of AI and ML

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा मैथेमैटिकल सांइसेज़ एंड इट्स रोेेल इन कम्प्यूटेशनल एल्गोरिदम ऑफ ए.आई एंड एम.एल. विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने व्याख्यान की मुख्य वक्ता  डॉ. ज्योति थानवी, सहायक आचार्य, यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम, का स्वागत किया। डॉ. थानवी ने छात्राओं को गणित एवं सांख्यिकी विषय में कैरियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा मशीन लर्निंग में गणित एवं सांख्यिकी विषय की भूमिका के बारे छात्राओं को अवगत करवाया। कार्यक्रम में गणित एवं सांख्यिकी विभाग की प्राध्यापिकाओं सहित 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। विभागाध्यक्ष ऋषि दस्सानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।