Youth Day Programme

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर की राष्ट्रीय स्वयंसेवक इकाई द्वारा दिनांक 12 जनवरी, 2024 को युवा दिवस पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से युवा दिवस और यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में छात्राओं को समाज में सकारात्मक बदलाव की ऊर्जा और सुरक्षित यातायात की महत्वपूर्णता के साथ जोड़ा एवं समर्थ युवा एवं सशक्त भारत के लिए युवाओं को अग्रसर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ यातायात रैली, सरस्वती वंदना के साथ हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा सभी गणमान्य मेहमानों का स्वागत किया गया। उन्होंने भारत को विकासशील से विकसित देश की और अग्रसर करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। श्री महेंद्र सिसोदिया, राज्य निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। मुख्य अतिथि श्री कालीचरण सर्राफ, विधायक मालवीय नगर ने इस अवसर पर संबोधित करते सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। इस मुहिम में 5000 युवाओं को जोड़ने एवं युवाओं का समाज में योगदान एवं सशक्तिकरण पर जोर दिया, अन्य मुख्य अतिथि डॉ. सौम्या गुर्जर, महापौर, नगर निगम ग्रेटर, जयपुर ने युवा दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए विवेकानंद के उठो और जागो के नारे से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रेरित किया। श्री सूर्य प्रताप सिंह, सचिव, ओरोबिंदो सोसायटी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी पर व्याख्यान दिया गया। श्री पुनीत चतुर्वेदी, उप-निदेशक, एनआईए द्वारा योग और आयुर्वेद, श्री महेंद्र सेवडा, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता, एनडीआरएफ ने आपदा प्रबंधन, प्रेरणा सिंह, सड़क सुरक्षा के प्रबंध निदेशक, यातायात जागरूकता, विषय संबोधित किया। श्री एसपी भटनागर, एनएसएस क्षेत्रीय निदेशक, जयपुर जिला कॉर्डिनेटर डॉ. स्निग्धा शर्मा सहित महाविद्यालय की उप-प्राचार्य एवं प्राध्यापिकाओं के अलावा अन्य महाविद्यालयों के लगभग 350 विद्यार्थी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ युवा महोत्सव के लाइव सत्र से जुड़े। युवा दिवस कार्यक्रम में समृद्धि और शिक्षा के क्षेत्र में समर्थन प्रदान करते हुए, सामाजिक जागरूकता बढ़ाते हुए एक सफल और विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 के उपलक्ष्य में श्री अरविन्द सोसायटी, जयपुर विवेकानंद केन्द्र, जयपुर, और इंडियन योगा एसोसिएशन, राजस्थान केे संयुक्त तत्वावधान में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य भारत के संविधान और स्वामी विवेकानंद के विचारों को बढ़ाना एवं युवा वर्ग को संविधान और स्वामी विवेकानंद के विचारों के महत्वपूर्णता के प्रति जागरूक करने का सशक्त प्रयास किया गया। अंत में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा यातायात जागरूकता नाट्य की प्रस्तुति दी गयी व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।