(Seven Day FDP on ‘Holistic Approach Towards Teaching’ commenced) कानोड़िया कॉलेज में सात दिवसीय फैकल्टी डॅवलपमेंट प्रोग्राम प्रारंभ

कानोड़िया कॉलेज में सात दिवसीय फैकल्टी डॅवलपमेंट प्रोग्राम प्रारंभ कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के टीचिंग-लर्निंग सेंटर द्वारा ’होलिस्टिक अप्रोच टूवार्ड्स टीचिंग’ विषय पर 1 से 7 जुलाई, 2023 तक आयोजित होने वाला सात दिवसीय फैकल्टी डॅवलपमेंट प्रोग्राम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के स्वागत उद्बोधन से हुआ। सात दिवसीय एफडीपी के प्रथम दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड, प्रो. एन.डी. माथुर, वर्तमान में डीन, स्कूल ऑफ हृूमेनिटीज़ एण्ड सोशल साइंस, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने ’डायनेमिक्स ऑफ टीचिंग’ विषय पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार एक शिक्षक को अपने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करना चाहिए। प्रो. माथुर ने शिक्षण के सूक्ष्म पहलुओं तथा कक्षा-शिक्षण के नौ आयामों पर विस्तार से चर्चा की। एफडीपी में महाविद्यालय की 100 प्राध्यापिकाओं ने भाग लिया। सात दिवसीय एफडीपी के दूसरे दिन ’न्यू क्रिटिकल अप्रोचेज़ टू टीचिंग’, तीसरे दिन ’स्ट्रेस मैनेजमेंट एण्ड टीम बिल्डिंग’, चौथे दिन ’एनहांसिंग पर्सनैलिटी थ्रू इफै़क्टिव स्पीच’, पाँचवे दिन ’इम्पैक्ट असेसमेंट ऑफ़ टीचिंग टूल्स’, छठे दिन ’प्रोफ़ेशनल एथिक्स’ एवं सातवें दिन ’एकेडमिक राइटिंग’ पर विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी।