रचनात्मक लेखन क्लब एवं कला मंजर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में लोक उमंग, राजस्थान के प्रमुख लोक पर्व पर गीत/ कविता/ संस्मरण लेखन व पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

11 अक्टूबर, 2023 रचनात्मक लेखन क्लब एवं कला मंजर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में लोक उमंग, राजस्थान के प्रमुख लोक पर्व पर गीत/ कविता/ संस्मरण लेखन व पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष उषा श्री, श्रृंगार शिरोमणि, मुख्य अतिथि प्रो. प्रेम दवे, प्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं कथक नृत्यांगना, अति विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि रुचि भार्गव नरूला, सचिव, कलंदर, प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल, आयोजक शोभा सक्सेना, अध्यक्ष कला मंजर सोसाइटी, मीनाक्षी माथुर, महासचिव, कला मंजर सोसाइटी, जयपुर उपस्थित रहे। क्लब संयोजक डॉ. शीताभ शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना का गायन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने लोक पर्व का महत्व बताते हुए स्वरचित लेखन के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। छात्राओं द्वारा लोक पर्व गणगौर, तीज, शीतला अष्टमी, ईद, दीपावली, दशहरा आदि पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः अनुषा गौर, सृष्टि माहेश्वरी एवं मुस्कान अवस्थी ने प्राप्त किया।