कानोड़िया कॉलेज में अशैक्षणिक कर्मचारियों के लिये बचत व निवेश सत्र का आयोजन

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के टीचिंग-लर्निंग सेंटर द्वारा ’बचत व निवेश’ विषय पर 27 दिसंबर, 2023 को सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरूआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के स्वागत उद्बोधन से हुआ। उन्होंने वित्तीय साक्षरता के महत्व को बताते हुये वित्तीय प्रबंधन बचत व निवेश को समझने व प्रभावी उपयोग पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के वक्ता अवनीश तिवाड़ी, (निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड) ने निवेश की बारीकियों को बताते हुये विभिन्न वित्तीय निवेश के साधनों की विस्तार से चर्चा की जिसमें बीमा, मेडिकल बीमा, म्यूचुअल फंड, एसआईपी आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका डॉ. भारती गोधवानी (ईएएफएम विभाग) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 50 अशैक्षणिक कर्मचारियों ने भाग लिया।