Teachers Day Celebration and Eye Donation Awareness Programme

दिनांक 5 सितम्बर, 2023 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर में शिक्षक दिवस मनाया गया। छात्राओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय निदेशक, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल, उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर, डॉ. मनीषा माथुर एवं डॉ. रंजना अग्रवाल के साथ 120 प्राध्याकाओं की भागीदारी रही। इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान एवं उपलब्धियों को याद किया गया। छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए शिक्षिकाओं के लिए विभिन्न खेलों का भी आयोजन हुआ। छात्राओं द्वारा शिक्षिकाओं को विभिन्न टाइटल्स जैसे एलिगेंट एजु़केटर, प्रोफे़सर ऑफ़ स्टाइलिस्ट, द क्लासिक कॉर्टियर, द सटोरियल स्कॉलर इत्यादि दिये गए। अंत में प्राध्यापिका पूर्वा भारद्वाज द्वारा समस्त शिक्षिकाओं की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसी के साथ महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आई बैंक सोसायटी ऑफ़ राजस्थान के सहयोग से आयोजित नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम में आई बैंक सोसायटी के सदस्य डॉ. दीपाली भार्गव, हरिचरण सिंघल एवं सौरव कंसल उपस्थित रहे। उन्होंने सोसायटी की भूमिका एवं नेत्रदान की पूरी प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति जीवित रहते अपनी मृत्यु के पश्चात अपनी आँखों को दान करने की सहमति दे सकता है, एवं मरणोपरांत अपनी आँखें दान कर दो लोगों का जीवन रौशन कर सकता है। कार्यक्रम मे ’दृष्टि’ लघु फिल्म के माध्यम से दृष्टिहीन लोगों के जीवन में आने वाले संघर्ष, चुनौतियों का मर्म समझाया। साथ ही नेत्रदान को एक पुण्य कार्य बताते हुए इससे संबंधित भ्रांतियों के बारे में बताया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने नेत्रदान को एक पारिवारिक परम्परा बनाने पर बल दिया तथा सभी को नेत्रदान करने की शपथ दिलवाई, एवं इस प्रकार के जनजागृति कार्यक्रमों से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की बात कही। कार्यक्रम संचालन रासेयो अधिकारी डॉ. आँचल पुरी, विजयलक्ष्मी गुप्ता, डॉ. रेणु शक्तावत एवं महिमा रामचंदानी ने किया।